trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02258357
Home >>देहरादून

Char Dham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा में 21 श्रद्धालुओं की मौत के बीच सतर्क सरकार, तीर्थयात्रियों के लिए ये जांच कराना अनिवार्य

चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं की  बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए एक खास ऐप की शुरुआत की गई है. इस पर सभी श्रद्धालुओं को अपना स्वास्थ्य डाटा अपलोड करना होता है.

Advertisement
Char Dham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा में 21 श्रद्धालुओं की मौत के बीच सतर्क सरकार, तीर्थयात्रियों के लिए ये जांच कराना अनिवार्य
Rahul Mishra|Updated: May 22, 2024, 10:01 AM IST
Share

Kedarnath Yatra News : 10 मई सें शुरू हुई चार धाम यात्रा में बीते 10 दिनों में ही  श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड पांच लाख तक पहुंच गई है.  इस बीच बढ़ती गर्मी लोगों की जान लेने पर तूली हुई है. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बाद अब बद्रीनाथ धाम पर भी लोगों की जानें जा रही हैं. सोमवार को तीन लोगों की मौत के बाद बद्रीनाथ धाम में अबतक 7 लोगों की जान चली गई है. वहीं गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मिलाकर अबतक 21 लोगों की मौत हुई है और यह सभी मौतें हार्ट अटैक के कारण हुई हैं.

उत्तराखंड सरकार का हाई अलर्ट मोड ऑन
श्रद्धालुओं की मौत के बाद उत्तराखंड सरकार अब हाई अलर्ट पर आ गई है , जिसे देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को पंजीकरण के दौरान अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए जागरूक किया जाए. इसलिए अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने  50 साल से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य कर दी है. ई-स्वास्थ्य धाम ऐप इसके लिए श्रद्धालुओं तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी निर्बाध रूप से पहुंचाने के लिए ऐप को लगातार अपडेट भी कर रही है ताकि समय समय पर ठीक और अच्छी सुविधाएं यात्रियों को मिलती रहे . 

50 से अधिक आयु वाले तीर्थयात्रियों की जांच जरूरी
सचिवालय में सोमवार को स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग की बैठक के दौरान इस ऐप के संबंध में जानकारी दी गई. बताया गया कि चारधाम यात्रा के पंजीकरण पोर्टल पर इस एप को रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र बनाए गए हैं, जहां 50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की जांच अनिवार्य की गई है.

Read More
{}{}