सुरेंद्र डसीला/बागेश्वर: उत्तराखंड पंचायत चुनाव के नतीजों में कई उम्मीदवारों की जीत की रोचक और दिलचस्प खबरें आई हैं. ऐसी ही एक दिलचस्प खबर है गरुड़ क्षेत्र पंचायत जैसर से. जैसर से लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू पहाड़ी ने पंचायत सदस्य का चुनाव जीत लिया है. दिलचस्प इसलिए क्योंकि लक्ष्मण कुमार और लच्छू पहाड़ी का कद केवल ढाई फीट का है. उनका कद भले ही छोटा हो लेकिन उनके हौसले बुलंद है. लच्छू भाई , मृदुभाषी, हंसमुख, सभी से मेल-जोल रखने वाले, अपने गीतों व नृत्यों से सबको आकर्षित करने वाले एक रंगमंचीय कलाकार हैं.
नामांकन करने पर लच्छू का उड़ा था मजाक
छोटे से कद के लच्छू पहाड़ी ने जब एक सदस्य के रूप में नामांकन किया, तो विपक्षी प्रत्याशियों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था. लेकिन लच्छू ने हिम्मत नहीं हारी और प्रचार- प्रसार में जुटे रहे. कलाकार तो वो हैं बस इसी हुनर को लच्छू भाई ने अपना हथियार बनाया. उन्होंने अपने मीठी बोली, हंसी मजाक , गीत और नृत्य से लोगों को ऐसा लुभाया कि लोग उनके समर्थन में खड़े होने लगे.
कला और मिलनसार स्वभाव ने दिलाई जीत
लच्छू भाई की टक्कर में तीन उम्मीदवार खड़े थे. लेकिन लच्छू भाई ने अपनी कला और अपने मिलनसार स्वभाव से लोगों का दिल जीतकर क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) के पद पर जीत हासिल कर ली. अपने प्रतिद्वंदियों को 300 वोटों से हराने पर लच्छू भाई ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी. लेकिन मेरे गांव वालों ने मुझ पर भरोसा किया, और मैंने ठान लिया था कि उनके लिए कुछ करूंगा. मेरे लिए ये जीत मेरे लोगों की जीत है.
लच्छू पहाड़ी की जीत बनी मिसाल
लक्ष्मण कुमार उत्तराखंड की लोक फिल्मों और गीतों में अभिनय करते हैं. अपने चुनाव के प्रचार में भी इनका अलग रंग देखने को मिला है.लच्छू भाई की ये जीत एक मिसाल है कि अगर इरादे पक्के हों, तो कोई भी सपना असंभव नहीं. बागेश्वर जिले के इस छोटे कद के बड़े योद्धा ने अपनी मेहनत और जनता के विश्वास से इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें: मुनस्यारी की ईशा बनीं सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान, चमोली के बणद्वारा में टॉस उड़ाकर चुने गए 'मुखिया'