trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02864431
Home >>देहरादून

पंचायत चुनाव में बीजेपी का दबदबा, धरी रह गई कांग्रेस की तैयारी, जिलों में बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष!

Uttarakhand Panchayat Chunav Result 2025: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में बीजेपी का दबदबा है. जिला पंचायत सदस्य से लेकर ग्राम पंचायत प्रधान तक भाजपा ने कांग्रेस को धूल चटाई है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Uttarakhand News
Uttarakhand News
Pooja Singh|Updated: Aug 02, 2025, 11:29 AM IST
Share

Uttarakhand Panchayat Chunav Result 2025: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में बीजेपी ने फिर अपना परचम लहराया है. इस बार कुल 358 सीटों में से बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने 124 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि, कांग्रेस गठबंधन समर्थित उम्मीदवारों ने 94 सीटों पर जीत हासिल की.

पंचायत चुनाव में बीजेपी का दबदबा
कहा जा रहा है कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस से कहीं आगे बीजेपी है. जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं होगी. बड़े पैमाने पर निर्दलीयों का बीजेपी को साथ मिल सकता है. जिन सीटों पर बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया, उन्होंने भी जीत दर्ज की. इससे ग्रामीण स्तर पर बीजेपी की पकड़ फिर साबित हो गई है.

बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष
पंचायत चुनाव के रिजल्ट ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2027 से पहले कांग्रेस के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. इस रिजल्ट ने साफ कर दिया है कि सभी 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी का ही बनेगा. जिला पंचायत सदस्यों में बीजेपी और समर्थित उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है. 

कांग्रेस पर बीजेपी की बढ़त
जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बीजेपी के सीधे उम्मीदवारों ने 101 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि, बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने 23 अन्य सीटों पर अपना परचम लहराया है. वहीं, कांग्रेस के सीधे उम्मीदवारों को 64 सीटें मिली है. जबकि, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 30 सीटें जीत दर्ज की है. ऐसे ही बीजेपी को कांग्रेस पर 30 सीटों की बढ़त मिली है.

अब बीजेपी ने सभी जिलों में पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष का दावा किया है. पार्टी ने इसे सीएम धामी की नीतियों की जीत बताई है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में अनोखा नजारा, बराबरी के वोट मिलने पर सिक्का उछालकर हुआ प्रधान का फैसला!

Read More
{}{}