Uttarakhand Panchayat Election Result 2025: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. आपको बता दें कि 24 और 28 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के लिए मतदान हुआ था, जिनकी मतगणना गुरुवार सुबह से जारी है. इसी बीच चमोली जिले में दो प्रत्याशियों को बराबर-बराबर वोट मिले. इसके बाद प्रधान कौन बने इसका निर्णय करना कठिन हो गया. फिर बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सीट पर हार-जीत का फैसला वोटों से नहीं बल्कि सिक्के की उछाल से हुआ.
किस गांव की है ये मामला?
दरअसल, ये मामला चमोली जिले के ग्राम पंचायत बणद्वारा की बताई जा रही है. जहां पर प्रधान पद के लिए जब वोटों की गिनती पूरी हुई, तो नितिन और रविंद्र नाम के दो प्रत्याशियों को 138-138 वोट मिले. ऐसे में जब कोई स्पष्ट विजेता नहीं निकला, तो चुनाव अधिकारियों ने टॉस कराने का फैसला लिया. सभी प्रत्याशियों और ग्रामवासियों की मौजूदगी में हुआ टॉस नितिन के पक्ष में गया. इसके बाद उन्हें आधिकारिक रूप से विजेता घोषित कर जीत का प्रमाणपत्र दे दिया गया.
कौन बना ग्राम प्रधान?
नितिन चमोली के गोपेश्वर पीजी कॉलेज में एमए (अर्थशास्त्र) के छात्र हैं. इससे पहले उन्होंने 2022-23 में स्टूडेंट यूनियन चुनाव भी जीता था. प्रधान बनने की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. गांव वालों ने नितिन को फूल-मालाओं से लाद दिया. इस सीट पर कुल 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे और कुल 383 वोट डाले गए. लेकिन जिस तरह मुकाबला 138-138 की बराबरी पर खत्म हुआ, उसने पूरे क्षेत्र का ध्यान खींच लिया.