Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड का मौसम पलभर में बदल जाता है. बीते चार दिनों से राज्यभर में मौसम कुछ ऐसा ही रुख बनाए हुए है. दोपहर तक जहां सूर्य की तेज़ किरणें लोगों को तपाने लगती हैं, वहीं शाम ढलते ही आसमान में बादल उमड़ने लगते हैं और ठंडी हवाएं चलने लगती हैं. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी जिलों तक मौसम का यह उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज (रविवार) उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने विशेष रुप से बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज रविवार को राजधानी देहरादून में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में तेज झोकेदार हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. बात करें अधिकतम तापमान की तो ये 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शनिवार शाम देहरादून और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलीं और कुछ जगहों पर बारिश भी हुई, जिससे मौसम में हल्की ठंडक आ गई. आज का मौसम भी कुछ ऐसा ही बना रह सकता है.
पिथौरागढ़-बागेश्वर जिलों में भारी बारिश
पहाड़ी से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है. जहां पहले मैदानी इलाके भीषण गर्मी से परेशान थे, वहीं अब लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. अन्य पर्वतीय जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में भी झोकेदार हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से) चल सकती हैं, जिससे मौसम और अधिक राहतदायक बन सकता है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.
यहां होगी हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. केदारनाथ, बदरीनाथ समेत उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर विशेषतौर से निगरानी रखी जा रही ही है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है.
शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान कितना था
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिन में धूप, शाम को बूंदाबांदी
देहरादून में शनिवार को दिन में धूप खिली रही, जिससे तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। शाम को कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। रात में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर में 35.5, मुक्तेश्वर में 22, नई टिहरी में 26.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.