trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02734704
Home >>देहरादून

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड के पिथौरागढ़-चमोली समेत इन जिलों में बारिश, चारधाम की यात्रा पर जाने से पहले जानें कैसा है केदारनाथ का मौसम

Uttarakhand Weather Update 29 April 2025: उत्तराखंड में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. चारधाम यात्रा से पहले केदारनाथ समेत कई जिलों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गई है. कई जगहों पर अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी के आसार हैं.

Advertisement
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather
Preeti Chauhan|Updated: Apr 29, 2025, 12:55 PM IST
Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में शनिवार-रविवार को कई पहाड़ी इलाकों में मौसम बदला हुआ सा था लेकिन मैदानी क्षेत्रों में हालत जस के तस बने रहे.हालात ये हैं कि दोपहर के समय तेज धूप लोगों को घरों के भीतर ही रहने को मजबूर कर रही है.सोमवार को भी राज्य के सभी जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को भी प्रदेशभर में मौसम शुष्क ही रहने वाला है. राज्य के मैदानी क्षेत्र में सतही हवाएं चलने के आसार हैं.

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के मुताबिक, मंगलवार को भी प्रदेश के किसी भी हिस्से में मौसम से जुड़ी खास एक्टिविटी नहीं दिखाई दे रही है. पर्वतीय जिलों में बदले मौसम का खास असर मैदानी जिलों में देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी देहरादून जिले में भी मौसम लगातार शुष्क ही बना हुआ है, जिसके कारण गर्मी बढ़ रही है. देहरादून  में आज मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इतना जरूर है कि दिन के समय सतही और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.

कहां होगी बारिश
 29 अप्रैल से बारिश का सिलसिला शुरू होगा. आज तीन जिलों पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में बारिश हो सकती है.उत्तराखंड में मंगलवार से तीन जिलों से शुरू होकर बारिश अगले चार दिन तक कई जिलों को भिगोएगी. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जो अपडेट जारी किया है, उसके अनुसार आज पूरे उत्तराखंड में कहीं बारिश का अनुमान नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 10 जिलों में कहीं-कहीं तो चंपावत और नैनीताल जिलों में अनेक जगह बारिश होगी. गुरुवार को 7 जिलों में कहीं-कहीं तो 6 जिलों में अनेक जगह बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. 
 मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राज्य के अधिकतर जिलों में आने वाले दिनों में बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने जैसी मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि 1 मई से राज्य में मौसम सक्रिय हो जाएगा. 1 से 6 मई तक कई स्थानों पर गर्जन के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

देहरादून का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस
सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.6 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बारिश के साथ चार धाम यात्रा
उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा का आगाज बारिश के साथ होगा. मौसम विभाग ने  30 अप्रैल से दो मई तक राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश हो ने का  पूर्वानुमान है. 

बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल को राज्य में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक चंपावत और नैनीताल में कई जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 30 अप्रैल को प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट है, जबकि 1 मई को पूरे प्रदेश में बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं का  अलर्ट भी जारी किया गया है जिसके बाद गर्मी से राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले मौसम हुआ सुहाना, केदारनाथ में गर्मी के मौसम में तेज बर्फबारी से राहत

 

Read More
{}{}