Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के कई जिलों में इन दिनों बारिश देखने के लिए मिल रही है. मैदानी इलाकों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है, तो वहीं पर्वतीय जिलों में तेज बारिश परेशानियां बढ़ा रही है. आज (रविवार) भी प्रदेश के 7 जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है. शनिवार को देहरादून में हुई झमाझम बारिश के बाद से तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई. पर्वतीय क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हुई. चारधाम में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई. जिससे आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है.
आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. इसके साथ ही तेज धूप भी निकल सकती है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग ने रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. इन दिनों प्रदेश के ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों तेज धूप निकल रही है. हालांकि दोपहर बाद कभी-कभी बौछारों का एक दौर पड़ने से कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिल रही है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी और बारिश होगी. इसके अलावा इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. राजधानी देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. कुछ जगहों पर दोपहर और शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
देहरादून का अधिकतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 C दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री C रहा.
यह भी पढ़ें: Badrinath Dham Door Open: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी