Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में मौसम तीन दिन से विकराल बना हुआ है. लगातार भारी बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में जन-जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है. चमोली जनपद में बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन के कारण अभी भी कई मजदूर वहां फंसे हुए हैं. उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शनिवार को भी जारी है. ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. घाटी में बर्फबारी से लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं. कालसी चकराता मुख्य मार्ग बंद है.रास्ता खोलने का काम जारी है. बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हो रहे हैं.
कई इलाकों में भूस्खलन
बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन भी हुआ है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के कुछ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया था. आईएमडी ने आज भी उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश और 2800 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए हैं. इसके साथ ही चमोली में फिर से एवलांच आने का खतरा जताया गया है. चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
रुद्रप्रयाग सहित चारधाम में जमकर बर्फबारी
करीब 30 घंटे तक राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश से तरबतर हो गए. मुनस्यारी, धारचूला, बागेश्वर, हर्षिल, धनौल्टी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग सहित चारधाम में जमकर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण कई सड़कें हो गई हैं. स्कूल भी बंद हैं.
पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव
तीन मार्च को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे बारिश और बर्फबारी की सम्भावना है. 4 मार्च को भी छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में अगले दस से बारह घंटे सभी को सतर्क रहने की अपील की है.
Glacier breaks in Chamoli: उत्तराखंड के चमोली में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा शुक्रवार को हो गया है. अभी तक 33 मजदूरों को निकाला गया है. ग्लेशियर की चपेट में 57 मजूदर आ गए हैं. सभी को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं. इस घटना ने 2021 में चमोली जिले में हुए एक अन्य ग्लेशियर हादसे की यादें ताजा कर दी हैं, जब ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची थी और कई लोगों की जान गई थी.
नैनीताल के मौसम का हाल
हल्द्वानी/नैनीताल में मौसम बदल गया है.हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में देर शाम से बारिश जारी है.ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार लुढ़का तापमान, ठंड बढ़ी है. देहरादून का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री और न्यूनतम 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
चमोली में जमकर बर्फबारी
चमोली जिले में मौसम में बदलाव आने से ऊँचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है. बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नीती वैली और औली में बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि औली और फूलों की घाटी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. नीती वैली में भी बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है. इस बर्फबारी और बारिश के कारण लोगों की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं और कई सड़क मार्ग और रास्ते बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं.