Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की एंट्री हो चुकी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी. इस बार मानसून कुमाऊं के रास्ते सूबे में एंट्री ली है. 21 जून के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर पूरे उत्तराखंड में मानसून अपने समय पर पहुंचा है. हालांकि प्री मानसून गतिविधि अब भी जारी है. अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर पूरे उत्तराखंड में मानसून अपने टाइम पर पहुंचा है. हालांकि प्री मानसून गतिविधि अब भी जारी है. अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है.
आज कैसा रहेगा देवभूमि का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून टिहरी नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में भी अधिकांश स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं. उत्तराखंड के हरिद्वार में कुछ जगहों को छोड़कर मॉनसून अपने सामान्य समय पर पहुंचा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को झमाझम बारिश के साथ मॉनसून ने उत्तराखंड में प्रवेश किया है. प्रदेश भर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है और अगले कुछ दिनों में बारिश का क्रम कहीं-कहीं तेज हो सकता है. शुक्रवार को देहरादून और मसूरी में जमकर बारिश हुई थी.
उत्तराखंड में मॉनसून के आने का समय 20 जून माना जाता है.पिछले साल मानसून 27 जून को उत्तराखंड पहुंचा था, जबकि वर्ष 2021 में 13 जून को ही मॉनसून की आमद हो गई थी. केरल में मॉनसून के पहुंचने के 20 दिन के बाद यह उत्तराखंड आता है. इस बार 14 जून के आसपास मॉनसून के आने की उम्मीद थी लेकिन बीते सप्ताह मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ने से इसमें देरी हुई.