Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. तेज बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. उत्तराखंड के कई जिलों में 22 जून को झमाझम बारिश हो सकती है और इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. अब अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को लैंडस्लाइड और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना के बीच चेतावनी दी है. पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन को लेकर सावधानी बरतने की चेतावनी भी दी गई है. मानसून के प्रभावी होने के कारण देहरादून से लेकर केदारनाथ तक बारिश का असर दिख रहा है. नैनीताल से लेकर खटीमा तक भी बौछारों का दौर जारी है.
आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में मानसून की एंट्री हो चुकी है. उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देवभूमि के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जरी किया गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना है. हेमकुंड साहिब यात्रा पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. हालांकि पहले से ही सूबे में बारिश हो रही है. मानसून की एंट्री के बाद बारिश और जोर पकड़ रही है. बारिश के चलते जगह-जगह नाले और नदियां उफान पर हैं. बारिश के चलते चारधाम यात्रा भी प्रभावित है. मौसम विभाग ने 22 जून को उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 22 जून को टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के होने की संभावना है.
भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में रविवार को भारी से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर तेज वर्षा होने की संभावना है. इन जगहों पर दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. लोगों को बारिश से अलर्ट रहने को कहा गया है. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों सूबे के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा नैनीताल, देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश और साथ ही झोंकेदार हवाओं के चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून तक कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.
Uttarakhand Weather: नैनीताल, बागेश्वर समेत इन जिलों में मूसलाधार बारिश, आंधी तूफान मचाएगा कोहराम
हेमकुंड साहिब यात्रा पर मंडराया खतरा
हेमकुंड साहिब में लगातार भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मौसम का बिगड़ा मिजाज यात्रा में खलल डाल सकता है. हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अटलाकुडी के पास तेजी से ग्लेशियर पिघल रहे हैं, जिससे वहां बड़े-बड़े पत्थर नीचे की तरफ लुढ़क रहे हैं. सुरक्षा में पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात की गई है. चार धाम यात्रा मार्ग पर भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.