Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश में ओलावृष्टि व तीव्र वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने व अंधड़ चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जैसे जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. उत्तराखड में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.मई महीने के शुरुआती दिनों में मैदानी इलाकों में इस बारिश से राहत मिली है तो वहीं आज शनिवार को भी देहरादून में 40 से 50 किलोमीटर की तेजी से हवाई चलने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज, शनिवार को भी मौसम के तेवर तल्ख रह सकते हैं. पहाड़ों से लेकर मैदान तक बादल छाए रहने और बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
चारधाम और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी
शुक्रवार को देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह बारिश का दौर शुरू हो गया था जो दोपहर तक जारी रहा. हालांकि, केदारनाथ, बदरीनाथ समेत चारों धामों में दिनभर आंशिक बादलों के बीच धूप खिली रही. जबकि, शुक्रवार रात चारधाम और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश हुई थी. जिसके बाद से क्षेत्र में ठिठुरन बनी है. शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी
मौसम ने करवट बदली और चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई. जिसके बाद मौसम में ठंडक आ गई है. बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी के साथ ही नीती व माणा घाटी की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई. पोखरी, गोपेश्वर,नंदप्रयाग, नंदानगर क्षेत्र में ठंडी हवाएं चलीं.वहीं केदारनाथ में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फ की फुंआरों के बीच ठंड बढ़ गई है।
बारिश और तेज हवाएं चलने से गर्मी से राहत
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के बाद तापमान पर भी असर पड़ा है. बारिश और तेज हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट आई है. दो दिनों से अचानक मौसम में बदलाव आया और हवाएं चलने से तापमान में भी कमी आई. ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और हवा के मिलने से बारिश हुई है. इस समय बारिश कम ही ही होती है लेकिन यह बारिश जलवायु पैटर्न को दर्शाती है.
देखने को मिलेगा बदलाव
6 मई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम में अचानक हुए बदलाव से मैदान से लेकर पहाड़ों तक गर्मी से राहत मिली है. अप्रैल के महीने में दोपहर के समय तो पहाड़ों में भी घरों से निकलना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में मौसम में आए बदलाव से काफी हद तक राहत मिली है. चार धाम यात्रा के लिए आने वाले लोगों को भी मौसम बदलने से गर्मी से राहत मिली है.