Uttarakhand Weather Update: मैदानी इलाकों में रुक-रुककर हो रही बारिश से भले ही मौसम सुहाना बना हुआ है लेकिन पहाड़ों में बर्फबारी से हालात खराब हो गए हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष सावधानी रखने की हिदायत दी है. बुधवार को दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली और हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. जानते हैं आज पहाड़ों का मौसम कैसा रहेगा.
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के तीन जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है जबकि, दून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग सहित 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. आज हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में मौसम शुष्क रहेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 8 मई तक उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों में एडवाइजरी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी ,देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कुछ जिलों में तेज बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के अनेक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
देहरादून के लिए येलो अलर्ट
राजधानी देहरादून के मौसम की बात करें, तो 8 मई यानी आज दून के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. राजधानी के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.देहरादून में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है.
यहां होगी भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में मध्यम से भारी बारिश के आसार जताए हैं. 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. वहीं, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी,उत्तरकाशी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इन दिनों प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. यहां मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, तो कहीं तेज बारिश हो रही है. आज हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में मौसम शुष्क रहेगा.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान
देहरादून में बुधवार को अधिकतम अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.