Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश होगी. इस दौरान कहीं-कहीं बादल गरजने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. आपको बता दें, पिछले कई दिनों से देहरादून समेत पूरे राज्य में बारिश हो रही है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बदलों ने डेरा डाले रहा. फिर शाम को बेतहाशा बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. अब अगर देहरादून की बात करें तो गुरुवार को देहरादून के पंडित वादी के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे 2 घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहा.
पेड़ गिरने से ट्रैफिक हुआ बंद
ट्रैफिक बंद होने से स्कूल जाने वाले बच्चे, अभिभावक और ऑफिस आने वाले लोग जाम में फंस गए. हालांकि, जैसे-तैसे दो पहिया वाहनों को निकालने का रास्ता बनाया गया, लेकिन चौपहिया वाहन दो घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे. फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को काटकर हटाया. फिर जाम खुल गया.
यह भी पढ़ें: कौन जीता, कौन हारा?....यहां एक क्लिक में देखें उत्तराखंड पंचायत चुनाव के सटीक नतीजे