Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों कुदरत अपना कहर बरसा रही है. पहाड़ से मैदान तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल समेत 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश की संभावना के बीच चारधाम यात्रा पर जाने वालों को सतर्क रहने की जरुरत है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को पहाड़ से मैदान तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. चारधाम यात्रा मार्गों पर भी बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है. देहरादून में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश भर में 6 जुलाई तक तेज बारिश होने की उम्मीद है.
अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश
अब अगर तापमान की बात करें तो लगातर हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है. देहरादून का अधितकम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. जबकि, न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी अफसरों को आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए अगले दो महीने तक अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि मानसून अवधि के दौरान नियमित रूप से ग्राउंड जीरो पर रहकर व्यवस्था चाकचौबंद रखें.