Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज मौसम फिर लोगों को डराने लगा है. पिछले कई दिनों से आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं. हालात तो ऐसे हैं कि तेज बारिश से कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई. अब अगर आज के मौसम की बात करें तो आज कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज गर्जना और बिजली गिरने की संभावना है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
रविवार को भी सुबह और दोपहर में हल्की धूप के बीच बादल मंडराते रहे, लेकिन शाम होते-होते बादलों ने आसमान में अपना डेरा डाल लिया. राज्य के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई. ठीक ऐसे ही आज भी मौसम का कुछ अंदाज रहेगा. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.
मौसम विभाग ने बागेश्वर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि, मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भी अच्छी बारिश हो सकती है.
इन जिलों में मॉनसून मचाएगा तांडव
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के सभी जिलों में आज बारिश हो सकती है. जहां कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, कुछ इलाकों में जमकर बारिश हो सकती है. खासतौर पर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में और बारिश होने के आसार हैं. यहां लोगों को दिनभर बादलों के साथ-साथ फुहारें भी झेलनी पड़ेगी.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तेज बारिश के साथ आंधी या बिजली गिरने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सर्तक रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: धर्मनगरी में चुपचाप बनाई जा रही थी सबसे बड़ी मस्जिद, एफिल टॉवर जैसी ऊंची मीनार, सीएम धामी का चला चाबुक