Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाला है. जहां एक ओर मैदानी इलाकों में तेज धूप और गर्मी की उमस से लोग परेशान हैं. वहीं, पर्वतीय इलाकों में लोगों को राहत है. बीते कुछ दिनों से केदारनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से इसके आसपास के इलाकों में मौसम सर्द बना हुआ है. यहां हिमपात होने से तापमान में गिरावट आ गई है.
वहीं उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है, लेकिन मैदानी इलाकों में जून की तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. आज देहरादून का अधिकतम 39°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग ने आज कुछ जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों में बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा देहरादून, टिहरी रुद्रप्रयाग, पौड़ी और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मैदानी इलाकों में दिन के समय सतही हवाएं और 30-40KM प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की उम्मीद है.
जानिए तापमान का ताजा हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.7 सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अब आसमान से बरसेगी आग! पहाड़ से मैदान तक इस दिन से गिरेगी राहत वाली फुहार