Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कुदरत का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से देवभूमि में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेगी.
कैसा रहा मौसम का हाल?
मौसम विभाग की माने तो देवभूमि के पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन हो रहे हैं. देहरादून की बात करें तो उत्तराखंड की राजधानी में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. शनिवार को भी ऐसा ही हाल रहा. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर अचानक तेज बौछारें पड़ी. शनिवार को सुबह से ही धूप और बादलों की आंख-मिचौली चलती रही.
बारिश से चौक चौराहे जलमग्न
तेज बारिश से शहरी इलाके में चौक चौराहे जलमग्न हो गए हैं. इतना ही नहीं सड़क पर नाले ओवरफ्लो होकर गंदगी बहने लगी. नैनीताल समेत आसपास के इलाके में तेज बारिश हुई. जिससे नदी नाले उफान पर आ गए. बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
यह भी पढ़ें: Rishikesh Shiva Temples: सावन में जरूर करे ऋषिकेश के इन 5 मंदिरों के दर्शन, रहस्यों से भरा है भूतनाथ मंदिर