Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बढ़ते तापमान के बीच बादलों ने राहत दी है. अब कई इलाकों में मौसम करवट बदल चुका है. खासकर, रूद्रप्रयाग, टिहरी समेत कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में अभी भीषण गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी है.गुरुवार को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हुई इससे तापमान में ठीक ठाक गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग ने 16-17 जून तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. 20 जून तक मानसून के आने की संभावना जताई जा रही है, जिसके बाद भीषण बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
आज कैसा रहेगा मौसम
13 जून को नैनीताल, चम्पावत, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी वर्षा की संभावना है. इन जगहों पर तेज हवाएँ और आकाशीय बिजली की आशंका है और सभी पर्वतीय ज़िले तराई और शेष जिलों में भी तेद बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जना के साथ आकाशीय बिजली, और तेज झोंकों वाली हवाओं (40-50 किमी/घंटा) की चेतावनी जारी की है। ये स्थितियाँ विशेष रूप से पर्वतीय जिलों में देखी जा सकती हैं, जिससे भूस्खलन, नदियों में जलस्तर वृद्धि, और सड़क अवरोध की संभावनाएँ भी बढ़ गई हैं.
14 जून 2025 को कहां-कैसा मौसम
नैनीताल, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश होने का अनुमान है. पूरे कुमाऊँ और गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय ज़िलों में तूफानी असर दिखाई पड़ सकता है. तराई क्षेत्रों में भी बिजली और झोंकों की संभावना है.
15 जून को कहां-कैसा मौसम
नैनीताल, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश का दबाव बना रहेगा. इसके साथ ही आकाशीय बिजली और झोंकेदार हवाएँ चलेंगी जिससे पूरे राज्य में असर की संभावना है. सलाह है कि भूस्खलन संभावित इलाकों में यात्रा से बचें. नदियों, नालों के पास न जाएं, जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है.