Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक तेज बारिश का दौरा जारी है. पिछले कई दिनों से देहरादून समेत कुछ जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज भी मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहा मौसम का हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. रविवार को सुबह से देवभूमि में चटक धूप खिली, जिसने लोगों के पसीने छुड़ा दिए. दोपहर के बाद अचानक काले बादल छा गए. शहर के कई इलाकों में घनघोर बारिश हुई. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं.
वीकेंड पर पर्यटकों का सैलाब
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा बढ़कर 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उधर, नैनीताल में बारिश के बावजूद वीकेंड पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ा.
यह भी पढ़ें: Rishikesh Shiva Temples: सावन में जरूर करे ऋषिकेश के इन 5 मंदिरों के दर्शन, रहस्यों से भरा है भूतनाथ मंदिर