Uttarakhand Weather Update: इन दिनों उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश से तरबतर हुए हैं. पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह लैंडस्लाइड भी हुए. जबकि, नदी-नाले भी उफान पर हैं. जिससे कई गांवों से संपर्क टूट गया है. इस बीच मौसम विभाग ने आज चमोली समेत 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की माने तो चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश होने की उम्मीद है. इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.
जानें कैसा रहा तापमान?
अब अगर तापमान की बात करें तो मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.3 और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा ऊधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
मंगलवार को कैसा रहा मौसम?
अगर मंगलवार के मौसम की बात करें तो देहरादून में सुबह से ही चटक धूप खिली थी, जो पूरे दिन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनकर रही. हालांकि, मंगलवार शाम को राहत की फुहार बरसी. देहरादून के कई इलाकों में तीव्र बौछारें पड़ी. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, मंगलवार को मूसलाधार बारिश की वजह से मसूरी-धनोल्टी मोटर मार्ग पर लक्ष्मण पुरी के पास पहाड़ी दरक गई.
इस पहाड़ी के दरकने से न सिर्फ मलबा सड़क पर आया, बल्कि पेड़ भी सड़क पर गिर गए. इससे यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा. हालांकि, करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सुचारु किया जा सका.
यह भी पढ़ें: Pithoragarh Accident: पिथौरागढ़ में 150 फीट गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी गाड़ी, 7 लोगों की दर्दनाक मौत