trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02802408
Home >>देहरादून

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में कहर बरपाएगी बारिश! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जगहों पर जानें से बचें

Uttarakhand Weather Update 16 June 2025: उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया है. पहली बारिश के बाद लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जानिए आज के मौसम का हाल... 

Advertisement
Uttarakhand Weather Update
Uttarakhand Weather Update
Pooja Singh|Updated: Jun 16, 2025, 01:46 PM IST
Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मॉनसून सीजन की बारिश शुरू हो गई है. प्री-मॉनसूनी बारिश ने लोगों को प्रचंड गर्मी की स्थिति से निजात दिलाई. आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार को बारिश के बाद देहरादून से लेकर मसूरी तक लोग सड़कों पर इसकी खुशियां मनाते दिखे. मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को कई जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है. इसके साथ ही सावधानी बरतने की भी सलाह दी है.

कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
पर्वतीय जिलों में आज भी भारी से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई जिलों में रविवार को बारिश के बाद तापमान में कमी आई है. इससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को कुमाऊं रीजन के तीन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.

देहरादून में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जून तक प्रदेश में इसी तरह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज देहरादून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है. हालांकि, बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है और गर्मी से राहत मिली है. वहीं बारिश की वजह से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. 

जानिए तापमान का ताजा हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो बारिश की वजह से देहरादून का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस कम हो गया. देहरादून का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश भर में चक्रवात और दक्षिण पूर्वी हवाओं का असर दिखाई दे रहा है. मॉनसून आने से पहले ही प्री-मॉनसून की बारिश का दौर तेज हो गया है.   

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आंधी-तूफान का तांडव!  नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत इन जिलों में बरसेंगे झमाझम मेघ

Read More
{}{}