Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बादलों की विनाशलीला जारी है. यहां पहाड़ से मैदान तक घनघोर बारिश हो रही है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज देहरादून, बागेश्वर समेत 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश की संभावना के बीच चारधाम यात्रा पर जाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की माने तो बुधवार को देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज- चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
सड़के और राष्ट्रीय मार्ग बंद
अब अगर तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान 31.9 और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा. पर्वतीय जिलों में मूसलाधार बारिश से मलबा आ गया, जिससे 111 सड़के बंद है. जबकि, राष्ट्रीय मार्ग भी 3 दिनों से बंद है. जिसकी वजह से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
कृषि विभाग करवा रहा सर्वे
जहां एक ओर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी अफसरों को आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए अगले दो महीने तक अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड में बारिश से फसलों के हुए नुकसान को लेकर कृषि विभाग सर्वे करवा रहा है. कृषि मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि सर्वे के आधार पर किसानों को उनकी फसलों के मुआवजे की राशि दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: चार धाम यात्रियों के लिए खुशखबरी! बारिश और भूस्खलन के चलते लगी रोक हटाई गई