Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी जिलों तक हल्की से मध्यम दौर की बारिश का दौर जारी है.उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कभी धूप निकल रही है तो कभी बादल छा रहे हैं. जिसके चलते भीषण गर्मी से भी राहत मिली है. हालांकि मैदानी क्षेत्रों में अभी भी उमस भरी गर्मी बेहाल कर रही है. उत्तराखंड में फिलहाल कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के कोई आसार नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में भारी बारिश के साथ मॉनसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है. देहरादून के साथ ही आसपास के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.उत्तराखंड में 20 जून यानी आज मानसून के आने की संभावना है.
इन जिलों में होगी बारिश
पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश का दौरा बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि रविवार तक मानसून के आ जाने से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोडा, नैनीताल और चम्पावत जिलों के अनेक स्थानों में और बाकी जिलों के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश के टिहरी और देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जबकि प्रदेश के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र दौर रहने की संभावना है. इन जिलों में 40-50 कि.मी./घंटा झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना भी है.
नैनीताल-बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा आदि जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती है.
बूंदाबांदी के साथ बारिश
देहरादून में गुरुवार दोपहर के समय कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई तो कहीं शाम के समय हल्की से मध्यम दौर की बारिश हुई जिससे तापमान में भी गिरावट आई है. कई जगहों पर बारिश के चलते जलभराव हो गया.
मौसम की आंखमिचौली
गुरुवार को देहरादून में सुबह से ही बादल छाए रहे और धूप की भी आंख मिचौली चलती रही. दिन भर उमस भरी गर्मी ने परेशान किया. बात करें तापमान की तो राजधानी देहरादून का तापमान 1 डिग्री बढ़ोत्तरी के साथ 34.5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.