Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आज आसमान से राहत की फुहारें बरस रही है. इस दौरान झोंकेदार हवाएं भी चल रही है. इस बीच आज के लिए मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. देहरादून और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है. जबकि, पूरे राज्य में आकाशीय बिजली और 50 किमी घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अब अगर मानसून की बात करें तो इस बार मानसून सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा बरसेगा. अगले एक हफ्ते तक रुक-रुककर हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है.
जानिए तापमान का ताजा हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो सोमवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है, लेकिन मैदानी इलाकों में दोपहर में तेज धूप भी लोगों को परेशान कर सकती है. वहीं, पहाड़ी इलाके जैसे मुक्तेश्वर और नई टिहरी में तापमान 22 डिग्री और 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.