trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02769484
Home >>देहरादून

नैनीताल-पिथौरागढ़ समेत इन पर्वतीय इलाकों में बारिश का अलर्ट, धूप और बादलों की आंख मिचौली जारी, जानें कैसा रहेगा देवभूमि का मौसम

Uttarakhand Weather Update 23 May 2025: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं. पहाड़ों में बारिश होने से जहां गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने की वजह से तपिश बढ़ गई है. जानें कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather
Preeti Chauhan|Updated: May 23, 2025, 06:35 AM IST
Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को मौसम का मिजाजा बदला-बदला सा रहेगा.  मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नैनीताल और पिथौरागढ़ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.  उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार पड़ने और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी देहरादून में भी आंशिक बादल छाने के साथ हल्की बौछार पड़ सकती है.  चारधाम और यात्रा मार्ग पर भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.  वहीं गर्जन के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बात करें मैदानी इलाकों की तो यहां भी हल्की बारिश की संभावना है.  आने वाले दिनों की बात करें तो 26 मई तक प्रदेशभर में मौसम का यही हाल रहेगा.

गुरुवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम शुष्क बना रहा. तेज धूप खिलने के कारण गर्मी भी बेहाल किया। शाम के समय आंशिक बादल छाए रहे. वहीं चार धाम से आसपास के क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही.  कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जबकि मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है. 

30 मई तक बारिश का दौर जारी रहेगा
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया है कि 30 मई तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, और हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और गरज के साथ पानी की बौछार भी हो सकती है.

Uttarakhand Weather Today: देवभूमि में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम,पौड़ी समेत कई जिलों में बौछारों और तेज हवाओं से बढ़ेंगी मुश्किलें
 

 

Read More
{}{}