trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02816439
Home >>देहरादून

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार, उफान पर नदी-नाले, दरक रही पहाड़ियां, बहुत भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट

Uttarakhand Weather Update 26 June 2025: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाको तक बारिश का दौर जारी है.  कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज ने उत्तराखंड के 8 जिलों में तेज बारिश के साथ बाढ़ की चेतावनी जारी की  है.  

Advertisement
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather
Preeti Chauhan|Updated: Jun 26, 2025, 06:41 AM IST
Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश ने आफत मचाई हुई है, कहीं नदियां उफान पर हैं तो कहीं पर लैंड स्लाइड हो रहा है. मौसम विभाग ने देवभूमि के तीन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अन्य जिलों में भी गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं. कुमाऊं के क्षेत्र में बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.  वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है.  वहीं बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित चारों धामों व आसपास के इलाकों में देर रात बारिश होने से लोगों के मुश्किल में बढ़ गई है. नदी नालों का जल स्तर बढ़ सकता है. मौसम के तेवर को देखते हुए NDRF-SDRF की टीमें अलर्ट पर हैं.

अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां-उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंड अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. बागेश्वर,चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, गढ़वाल, पिथौरागढ़ और टिहरी गढ़वाल में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. कुछ स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है. भारी बारिश के चलते नदियों नालों का जलस्तर बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अलर्ट पर आपदा प्रबंधन ने जिलों में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के दिए

आठ जिलों में तेज बारिश के साथ ही बाढ़ की चेतावनी
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज ने उत्तराखंड के आठ जिलों में तेज बारिश के साथ ही बाढ़ की चेतावनी जारी की है.  कहा गया है कि टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गुरुवार सुबह पांच बजे तक बाढ़ की आशंका है.  जिसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों को चेतावनी भेजते हुए सचेत रहने के लिए कहा है

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. राजधानी देहरादून, टिहरी, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम  विभाग के मुताबिक चार धाम यात्रा मार्ग पर भी बौछारें पड़ने की संभावना है.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है.  खासकर, ऋषिकेश में बहुत बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है.  रेती क्षेत्र में रिवर राफ्टिंग को बंद दिया गया है. मौसम विभाग ने देहरादून, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा समेत कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

तापमान में गिरावट
मैदानी जिलों में हो रही बारिश होने से तापमान में भी भारी गिरावट आई है. देहरादून में बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. बीच-बीच में धूप भी निकलती रही. राजधानी में दोपहर के समय कुछ क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ी तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई. बारिश होने के बाद से देहरादून के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है. देहरादून के अधिकतम तापमान में 6.2 की गिरावट आई है जबकि न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है.

जगह-जगह भूस्खलन 
पहाड़ी रास्तों पर जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से यातायात बाधित हो रहा है, जबकि यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.  पिथौरागढ़ में बुधवार को चेटलकोट के पास पहाड़ी टूट गई जिससे बोल्डर और मलबा आने के कारण धारचुला -तवाघाट मोटर मार्ग बंद हो गया, जिसके चलते  भारी परेशानी हुई और आदि कैलाश यात्रा पूरी कर लौट रहे यात्रियों के वाहन चेतलकोट में फंस गए.  इस दौरान भारी से लैंडस्लाइड जैसा खतरा रहेगा. उधर, केदारनाथ में तेज बारिश के कारण पहाड़ी से बोल्डर गिरने से केदारनाथ धाम की यात्रा को चार घंटे के लिए रोका गया था.

बारिश के चलते मलबा आने से 33 मार्ग बंद 
बारिश के चलते मलबा आने से 33 मार्ग बंद हो गए हैं.  राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ से आगे पिनौला घाट में मलबा आने के कारण बड़े वाहनों के लिए बंद हैं. पीएमजीएसवाई के 24 और लोक निर्माण विभाग के 6 मार्ग बंद हैं.

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आएगा पानी का जलजला! जमकर बरस रहे मेघ, नैनीताल, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग में तेज़ बारिश का अलर्ट
 

 

Read More
{}{}