Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में 29 जून 2025 को देहरादून और नैनीताल समेत सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी से अत्यधिक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. अगले 24 घंटे में पहाड़ और मैदान दोनों जगहों के लिए अलर्ट है.उन्होंने कहा है कि लोग अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से समय से पहले परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करने का अनुरोध किया है.
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक घने बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बारिश के तीव्र दौर भी हो रहे हैं. नदी नालों के किनारों पर रहने वाले लोगों को विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. इन तीन दिनों में मौसम कई जिलों में आफत बरसा सकता है. देहरादून में शुक्रवार की रात से ही लगातार बारिश हो रही है.शनिवार को भी पूरा दिन रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. रविवार को तड़के से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. कुमाऊं के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर गिर रहे हैं. मौसम साफ होने पर ही यात्रा की अपील की गई है.
उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए रेड अलर्ट
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिलों के कुछ इलाकों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और उत्तरकाशी व अल्मोड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक इलाकों में बिजली गिरने, तेज़ हवाएं चलने और मूसलाधार बारिश के साथ-साथ नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है.
अगले तीन दिन बेहद संवेदनशील
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 29 जून से 1 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इससे नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. पर्वतीय इलाकों में लैंडस्लाइट की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. बारिश और उससे जुड़ी आपदाओं को देखते हुए प्रशासन ने सभी जिलों में अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है. लोगों से अपील की गई है कि वह पहाड़ी मार्गों पर अनावश्यक यात्रा न करें और नदियों या जलधाराओं के आसपास जाने से बचें.
उत्तराखंड का तापमान
आज रविवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.0 और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा. उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र में आज और कल प्रदेश में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.