trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02824622
Home >>देहरादून

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, घूमने तो कतई न जाना, देहरादून-पौड़ी समेत 4 जिलों में येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Update 3 July 2025: उत्तराखंड में इन दिनों कुदरत का तांडव जारी है. यहां हर तरफ पानी ही पानी देखा जा रहा है. मौसम विभाग में चार जिलों के लिए के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.. पढ़िए पूरी डिटेल.  

Advertisement
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather
Preeti Chauhan|Updated: Jul 03, 2025, 10:45 AM IST
Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मॉनसून का कहर जारी है. कुछ जगहों पर भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर अरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें देहरादून, उत्तरकाशी,पौड़ी, टिहरी,रुद्रप्रयाग,नैनीताल और बागेश्वर जिले शामिल है. 

आज कैसा रहेगा मौसम

आज देहरादून में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे कुमाऊ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि गढ़वाल इलाके में भी स्थिति गंभीर है. उत्तराखंड में 8 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा. देहरादून और आसपास के क्षेत्र में बादल मंडराने के साथ बारिश का दौर जारी रह सकता है. दिन के समय शहर में कहीं धूप खिलेगी तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां पर भी बारिश का दौर जारी रहेगा. पिछले हफ्ते से उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर बना हुआ है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

भारी बारिश से काफी नुकसान

पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. उत्तराखंड में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. कई जगह पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुए हैं. चार धाम वाले यात्रियों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ जैसे हालातों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. उधर यमुनोत्री हाइवे पर बादल फटने की घटना के चौथे दिन बाद भी वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। अत्यधिक मलबा और कीचड़ जमा होने के कारण वाहनों की आवाजाही शुरू करने में दिक्कत आ रही है.

कृषि विभाग करवा रहा सर्वे
जहां एक ओर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी अफसरों को आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए अगले दो महीने तक अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड में बारिश से फसलों के हुए नुकसान को लेकर कृषि विभाग सर्वे करवा रहा है. कृषि मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि सर्वे के आधार पर किसानों को उनकी फसलों के मुआवजे की राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: चार धाम यात्रियों के लिए खुशखबरी! बारिश और भूस्‍खलन के चलते लगी रोक हटाई गई

Read More
{}{}