Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है. हालात ऐसे हैं कि मानसून की मार से उत्तराखंड की गलियां नदियों में तब्दील हो गई हैं. कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. इस बीच मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद फिलहाल चारधाम यात्रा पर रोक लगाया गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीर्थ यात्रियों को कई पड़ावों पर रुकवाया जा रहा है.
सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
जिन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, उनमें देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और उधम सिंह नगर शामिल है. अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. भारी बारिश के चलते प्रदेश के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है. उधर, भारी बारिश से नदियां उफान पर है और नालों का भी जलस्तर बढ़ गया है.
मानसूनी बारिश से नुकसान
उत्तराखंड में मानसूनी बारिश से अतिवृष्टि की वजह से कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है. जगह-जगह बादल फटने से यमुनोत्री हाईवे कभी 20 मीटर का हिस्सा भी बह गया है. बारिश और भूस्खलन से अन्य राजमार्गों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाइवे पर बादल फटने से 9 मजदूर बह गए. जिनमें से 2 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 7 मजदूर लापता हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी अफसरों को आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए अगले दो महीने तक अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि मानसून अवधि के दौरान नियमित रूप से ग्राउंड जीरो पर रहकर व्यवस्था चाकचौबंद रखें.