Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश हो रही है गुरुवार सुबह जहां धूप खिली थी. वहीं शुक्रवार को तेज बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 5 दिन तेज बारिश का अलर्ट दिया है. बारिश का सिलसिला 8 जुलाई तक जारी रह सकता है. इस दौरान अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर पर्वतीय इलाके में लोगों को सतर्कता के साथ यात्रा करने को कहा गया है. उत्तराखंड में नदी-नाले सब उफान पर हैं. आईएमडी ने भारी से लेकर छिटपुट बारिश तक का अलर्ट जारी किया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और बागेश्वर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण स्यानाचट्टी में बनी झील लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनती जा रही है. आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, चंपावत और बागेश्वर जिलों के अधिकांश जगहों में एवं बाकी जिलों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 4 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपदों के अधिकांश स्थानों में और अन्य जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की आशंका है.
सभी नदियों में जलस्तर में तेजी से इजाफा
उत्तराखंड में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा, जिससे रुद्रप्रयाग में छोटे मंदिर और इमारतें डूब गईं. उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ. मलबा एक मकान में घुसा, जिससे हाईवे बंद हो गया. घर में फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से सभी नदियों में जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के पानी का लेवल तेजी से ऊपर जा रहा है.
गुरुवार को सोनप्रयाग स्लाइड जोन में केदारनाथ से लौट रहे 40 श्रद्धालु फंस गए. इन सभी का SDRF ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया. उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट में स्याना चट्टी में बनी झील का पानी घरों में घुसने लगा है. 28 जून को हुई मूसलाधार बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था और स्यानचट्टी में झील बन गई थी जो अब लोगों के लिए खतरा बन रही है. हालातों के देखकर लोगों के बीच डर पैदा हो गया है.
चार धाम यात्रा रोकी गई
उत्तराखंड में जारी खराब मौसम और भीषण बारिश के बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.