Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम आज फिर लोगों को डराने लगा है. पिछले कई दिनों से आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं. हालात तो ऐसे हैं कि तेज बारिश से कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई. अब अगर आज के मौसम की बात करें तो आज कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज गर्जना और बिजली गिरने की संभावना है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में भारी बारिश हो सकती है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
जानें तापमान का हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए डीएम देहरादून ने जिले में सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बंद रहेंगे.
यहां भी बंद रहेंगे स्कूल
जानकारी के मुताबिक, देहरादून के साथ ही टिहरी, चंपावत, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर में भी स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की आशंका को हल्के में नहीं लिया जा सकता. जबकि, लोगों से आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन ने अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों के पास न जाएं और लैंडस्लाइड संभावित इलाकों में सतर्क रहें.
यह भी पढ़ें: धर्मनगरी में चुपचाप बनाई जा रही थी सबसे बड़ी मस्जिद, एफिल टॉवर जैसी ऊंची मीनार, सीएम धामी का चला चाबुक