trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02827044
Home >>देहरादून

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर डाला बादलों ने डेरा! रुद्रप्रयाग समेत 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Uttarakhand Weather Update 5 July 2025: उत्तराखंड में मानसून अपना कहर बरपा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज पांच जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में जानिए आज के मौसम का हाल...  

Advertisement
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather
Pooja Singh|Updated: Jul 05, 2025, 07:11 AM IST
Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मानसूनी बारिश हो रही है. पहाड़ से मैदान तक हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली समेत पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश की संभावना के बीच चारधाम यात्रा पर जाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की माने तो शनिवार को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. जबकि, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश होने की उम्मीद है. जबकि, 6 जुलाई से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे ही 8 जुलाई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. 

जानें तापमान का हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो देहरादून समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो तीन दिन से तापमान स्थर बने हुए हैं. शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो गुरुवार के मुकाबले थोड़ा कम था. जबकि, पंतनगर में 35, मुक्तेश्वर में 20.2 और नई टिहरी में 22.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

यह भी पढ़ें: चार धाम यात्रियों के लिए खुशखबरी! बारिश और भूस्‍खलन के चलते लगी रोक हटाई गई

Read More
{}{}