Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. बारिश और बर्फबारी से जून में ही यहां दिसंबर जैसी ठंड पड़ने लगी है. आलम ये है कि लोगों ने अपने गर्म कपड़े तक निकाल लिये हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम में ठंडक घुल चुकी है. आज भी नैनीताल, देहरादून समेत 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
आपको बता दें, पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और बारिश- बर्फबारी का दौर भी जारी है. मौसम विभाग की माने तो आज देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, पौड़ी और टिहरी जनपद में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती है. इतना ही नहीं, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. चार धाम और आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
जानिए तापमान का ताजा हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.7 और न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.9 और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, टिहरी का अधिकतम तापमान 16.0 और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा.