Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के सभी जनपदों में आज मौसम साफ रहने वाला है. अगले कुछ दिन पहाड़ से मैदान तक मौसम शुष्क रह सकता है. ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिली रहने की संभावना है. जिससे पारे में इजाफा हो सकती है. अगले 3 दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है. देहरादून समेत आसपास के इलाकों में धूप खिलने से लेकर कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून में मौसम साफ रहने के साथ ही बादल छाए रहेंगे. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने के चलते तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है. इसके चलते तापमान में इजाफा होने की उम्मीद है. मॉनसून की दस्तक से पहले सूरज अपने तल्ख तेवर दिखा रहा है. जिसकी वजह से मौसम का मिजाज भी गर्म हो रहा है. चारधाम व यात्रा मार्गों पर भी मौसम शुष्क रहने से आंशिक बादल छाने की संभावना है.
जानिए तापमान का ताजा हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो शुक्रवर को देहरादून का अधितकम तापमाण 34.8 और न्यूनातम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंतनगर का अधितकम तापमान 36.4 और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, मुक्तेश्वर का अधितकम तापमान 22.5 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, टिहरी का अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में फिर होगी बारिश! जानें उत्तरकाशी-चमोली समेत इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम?