trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02830549
Home >>देहरादून

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी! नैनीताल, चंपावत समेत 4 जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Uttarakhand Weather Update 8 July 2025: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. नैनीताल, चंपावत समेत 4 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में जानिए आज के मौसम का हाल...

Advertisement
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather
Pooja Singh|Updated: Jul 08, 2025, 06:55 AM IST
Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मानसून जमकर बरस रहा है. पहाड़ से मैदान तक बारिश से लोगों का बुरा हाल है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के आसार है. इतना ही नहीं अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी.

बादलों की आंख-मिचौली 
सोमवार को देहरादून में जहां दिनभर बादलों की आंख-मिचौली खेलती रही, वहीं देर शाम से घने बादल छा गए. फिर जैसे ही रात हुई तो बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो सुबह तक चलता रहा. रात भर हुई बारिश से जल भराव हो गई. इस बारिश से देहरादून का पारा लुढक गया. ऐसे में आज भी देहरादून में एक से दो दौर तेज बारिश हो सकती है.

पहाड़ी से हाईवे पर आया मलबा 
सोमवार को मूसलाधार बारिश से केदार घाटी में 5 घंटे यात्रा ठप रही. सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से गौरीकुंड हाईवे बाधित हो गई. लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे से मलबा हटाया गया. जिससे सोनप्रयाग से तीर्थ यात्रियों को धाम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: Rishikesh Shiva Temples: सावन में जरूर करे ऋषिकेश के इन 5 मंदिरों के दर्शन, रहस्यों से भरा है भूतनाथ मंदिर

Read More
{}{}