Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम अचानक भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वनुमान के अनुसार राज्य के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है. जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क व सामान्य रहने की संभावना है. राज्य के कई जिलों से बर्फबारी की तस्वीर सामने आ रही है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से आम जनजीवन अस्त-व्यत हो गया है. बर्फबारी के कारण कई हाईवे और सड़के बंद हो गई है. इस कारण कई गांवो से संपर्क टूट गया है. बदलते मौसम के चलते बिजली की समस्या से भी लोगों को झूझना पड़ रहा है.
नैनीताल में मौसम का हाल
नैनीताल, मुकतेश्वर, समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई है. बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड ने भी पलटी मार दी है. शहर में मार्च के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के चलते के चलते पर्यटक यहां आने के लिए आकर्षित हो रहे है. इससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है. नैनीताल जिले में फिलहाल बिजली और पेयजल आपूर्ति सामान्य है.
आधा दर्जन मार्ग बंद
बर्फबारी से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित आधा दर्जन लिंक मोटर मार्ग बन्द हो है. ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ गई है. उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टॉप से आगे बंद है. साथ ही सीमांत भटवाड़ी क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामीण मोटर मार्ग भी बंद हो गए हैं, जिनको खोलने का कार्य गतिमान है. जनपद के दूरस्थ मोरी तहसील और भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत भारी बर्फबारी के कारण 11 Kv की विधुत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे एक दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है.
हिमस्खलन की संभावना
उत्तरकाशी जनपद में मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार 4 मार्च शाम तक जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम विभाग ने हिमस्खलन की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने हिमस्खलन होने की संभावना के लिए जनपद उत्तरकाशी को Danger level-4 यानी (अतिसंवेदनशील) में रखा गया. डी एम ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देश दिए है. डी एम ने ट्रैकरों /पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने पर भी रोक लगाई है.
यह भी पढ़े- बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों व पशुधन का किया नाश, आकाशीय बिजली बनी लोगों के मौत का कारण