Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. इस बीच पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में जगह-जगह ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ खूब बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही चारधाम और यात्रा मार्गों पर बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. जिसके चलते मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग पर सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.
कैसा है मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चम्पावत की कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. हालांकि, अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कई इलाकों में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. इसके अलावा कई जिलों में 40-50 प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी. जिससे प्रचंड गर्मी के बीच लोगों को राहत मिलेगी.
जानें तापमान की स्थिति
मैदानी इलाकों में पिछले 15 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था, लेकिन अब वहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. अब अगर तापमान की बात करें तो एक मई को देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बुधवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है.