Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आज आंशिक बादल छाने की संभावना है. यहां आसमान में छाए बादल छंटे हैं. पिछले दिनों हुई तेज बारिश का असर कम हुआ है. तेज धूप भी खिल सकती है, जिससे तापमान में इजाफा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को पर्वतीय इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन दिनों प्रदेश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में तेज धूप खिल रही है. हालांकि, दोपहर के बाद कभी-कभी बौछारों का एक दौर पड़ने से कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली है.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो राज्य में उमस जैसे हालात बने हुए हैं. आज भी प्रदेशभर में पारा चढ़ने की संभावना है. आज ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाने से लेकर चटक धूप खिलने की संभावना है. जिन जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल है. इन इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश होने की उम्मीद है.
कैसा है मौसम का मिजाज?
शुक्रवार को देहरादून में सुबह से ही चटक धूप खिली रही. इसी की वजह से दिन में तापमान बढ़ गया. दोपहर के बाद कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ी, लेकिन तापमान पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उमस भरी गर्मी बनी रही. चार धाम और यात्रा मार्गों पर आंशिक बादल मंडराते रहे. पर्वतीय इलाकों में भी हल्की बारिश हुई. हालांकि, बारिश में कमी आने के बाद तापमान में इजाफा हुआ. मैदानी इलाकों का तापमान सामान्य से ज्यादा होने लगा है.
जानें क्या है तापमान का हाल?
अब अगर तापमान की बात करें तो शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 34.9 और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां बारिश की वजह से तापमान में कमी आई थी. वहीं, उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 36.7 और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.5 और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें: Badrinath Dham Door Open: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी