Uttarakhand Weather Update: पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई, तो वहीं देहरादून में बादल मंडराते रहे. यहां तेज धूप खिलने के बाद हवाएं चलने से मौसम ठंडा हो गया. जबकि, नैनीताल में कुछ घंटे जोरदार बारिश हुई. आज (सोमवार) भी प्रदेश में तमाम जिलों में बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने राज्य में 16 मई तक बारिश होने की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आज उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. देहरादून में आज आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. कुछ जगहों पर दोपहर और शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
जानें क्या है तापमान का हाल?
अब अगर तापमान की बात करें तो रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.6 सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत सात जिलों में बारिश-आंधी का खतरा, ओलावृष्टि का अलर्ट