Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. यहां मैदानी इलाकों में आज मौसम शुष्क रहने वाला है. इससे तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. अब अगर सोमवार के मौसम की बात करें तो मैदानी इलाकों में तेज धूप खिली रही. दोपहर 2 बजे तक देहरादून में कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहे. हरिद्वार, उधम सिंह नगर और रुड़की का अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में 15 से 20 जून के बीच मॉनसून दस्तक दे सकता है. इस बार मॉनसून सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. प्री-मॉनसून की बारिश और ओलावृष्टि भी सामान्य से ज्यादा रहेगी. 16 मई को फिर उत्तराखंड में मौसम बदलने की उम्मीद है. मंगलवार और बुधवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद आसमान में बादल छाने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी.
जानें क्या है तापमान का हाल?
राज्य में मई तक महीने में अब तक सामान्य से तीन गुना ज्यादा बारिश हुई है. सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 35.2 और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मई के शुरुआती दो हफ्ते में बारिश-ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, अब गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. चटख धूप खिलने से गर्मी और परेशान करेगी.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में आज भी झमाझम बरसेंगे मेघ...पहाड़ से लेकर मैदान तक जारी रहेगा प्री मॉनसून शॉवर