Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. पिछले दो दिनों से देहरादून समेत मैदानी इलाकों में तापमान में इजाफा हुआ है. जिससे दिन में उमस हो रही है. मंगलवार को देहरादून में पारा 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. चटख धूप खिलने से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पार पहुंचने की उम्मीद जताई है.
आज देहरादून में आसमान साफ रहने की संभावना है. देहरादून का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है. हफ्तेभर बारिश होने से फिर मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने लगा है. जहां एक ओर पहाड़ी जिलों में बारिश होने से मौसम ठंडा है, तो वहीं मैदानी जिलों में गर्मी अपने तल्ख तेवर दिखा रही है. बीते दो दिनों से मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. देहरादून के साथ-साथ रुद्रपुर, काशीपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर और रुड़की में तापमान में बढ़ोतरी हुई.
जानें क्या है तापमान का हाल?
अब अगर तापमान की बात करें तो मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.2 सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा.