Uttarakhand Weather News: इन दिनों उत्तराखंड के मैदानी जिलों का हाल बुरा है, ये गर्मी से तप रहे हैं. सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण तापमान भी बढ़ रहा है और दोपहर के समय गर्म हवा चलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. मैदानी जिलों की बात करें तो यहां पर सूरज के तेवर तल्ख हैं तो वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम बदला-बदला सा है. कई इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं. शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई तो लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी कहीं कहीं हल्की बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवा चलने की आशंका है. उत्तराखंड के मैदानी जिलों में अगले दो दिन पारे में और वृद्धि होने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं अंधड़ चलने से लेकर बिजली चमकने की चेतावनी जारी गई है, जबकि कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।
आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं, मैदानी में क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ने की संभावना है. देहरादून में गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप निकली तो वहीं दोपहर के समय गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने के साथ-साथ गर्मी का प्रकोप भी बढ़ रहा है.
उत्तराखंड में बारिश
गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर गढ़वाल,पिथौरागढ़ और घनसाली में बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने का येलो अलेर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग ने 16 मई को एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. इस दिन प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं और कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं. लेकिन मैदानी इलाकों में इसका खास असर देखने को नहीं मिलेगा.