Uttarakhand Weather Update: सूरज के कहर के बीच उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है. यहां पिछले कई दिनें से पहाड़ से लेकर मैदान तक के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. आज भी उत्तरकाशी, चमोली के साथ ही 5 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने सोमवार को आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत
दरअसल, पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था, लेकिन अब एक राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. 18 मई को पांच पहाड़ी जिलों में बारिश हुई. जिससे मैदानी शहरों में भी लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली. आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, मैदानी इलाकों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. हालांकि, मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की उम्मीद है. उत्तराखंड के पंतनगर, रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, ऋषिकेश जैसे शहरों में लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है. अभी भी मैदानी इलाकों में गर्म हवाओं का दौर जारी है. जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पर्वतीय इलाकों में बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है.