Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. जून में भी पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पांच दिनों से ठंडी हवाएं और बादलों की आवाजाही ने मौसम को सुहाना बना दिया है. खासतौर पर जून की शुरुआत में धूप से लोग परेशान रहते हैं, लेकिन इस बार बादलों ने इसकी छुट्टी कर दी है.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो आज भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. जबकि, मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम की इस उठापटक ने गर्मी की रफ्तार पर ब्रेक लगाया है और लोगों के लिए जून की शुरुआत को खास बना दिया है. सोमवार को देहरादून में आंशिक रूप से बादल बने रहेंगे. कुछ इलाकों में तेज झोकेदार हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
जानें कैसा रहा तापमान का हाल?
अब अगर तापमान की बात करें तो रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.8 सेल्सियस रहा. वहीं, पंतनगर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड वालों सावधान! पिथौरागढ़ समेत यहां पर होगी खूब बारिश,आंधी-तूफान का मेल कर देगा बुरा हाल