trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02772163
Home >>देहरादून

Uttarakhand Rain Alert: देहरादून समेत कई जिलों में जमकर हो रही बारिश, पहाड़ों पर भूस्खलन का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?

Uttarakhand Weather Update 25 May 2025: उत्तराखंड में जल्द ही मॉनसून दस्तक देने वाला है. इस बीच यहां पर्वतीय जिलों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं वर्षा भी दर्ज की जा रही है. ऐसे में जानिए आज के मौसम का हाल... 

Advertisement
Uttarakhand Rain Alert
Uttarakhand Rain Alert
Pooja Singh|Updated: May 25, 2025, 07:21 AM IST
Share

Uttarakhand Weather Update:उत्तराखंड में मॉनसून की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मौसम विभाग की माने तो केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और जून मध्य तक यह उत्तराखंड में भी पहुंच सकता है. इस बीच राज्य के पर्वतीय इलाके में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं. इसके साथ ही नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई जगहों पर कोहराम मचा हुआ है. आलम ये है कि कहीं छत उड़ गई तो कहीं स्कूटी-बाइकें बह गईं. रुद्रप्रयाग का तो आंधी-तूफान और तेज बारिश से बुरा हाल हो गया. 

कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो आज उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली समेत कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. जिसका असर आस-पास के तापमान पर भी दिखाई दे रहा है. इसके अलावा, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. नैनीताल, पौड़ी के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, पहाड़ों पर भूस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है.

कब होगी मॉनसून की एंट्री?
अब अगर मॉनसून की बात करें तो आमतौर पर केरल पहुंचने के बाद मॉनसून को उत्तराखंड आने में करीब 20 दिन का समय लगता है. यहां मॉनसून पहुंचने का अनुमानित समय 20 जून माना जाता है. 2021 में भी यहां 13 जून को मॉनसून की एंट्री हुई थी. बीते 16 सालों में 4 बार यहां मॉनसून एक हफ्ते की देरी से पहुंचा. तब यहां जुलाई में मॉनसून सक्रिय हुआ था. 2010, 2012, 2014 और 2017 को छोड़कर हर बार मॉनसून समय पर पहुंचा है. ऐसे में इस बार भी 20 जून के आसपास मॉनसून की एंट्री होगी.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में गरजेंगे भी और बरसेंगे भी बादल, नैनीताल-पौड़ी समेत कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट 

Read More
{}{}