Uttarakhand Weather Update:उत्तराखंड में जल्द ही मॉनसून की एंट्री हो जाएगी. इससे पहले देहरादून और नैनीताल समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है. पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों का पहरा है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं, पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की ठंड भी महसूस हो रही है.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो आज भी कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इससे पहले शनिवार और रविवार को भी देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश हुई. उधर, कुमाऊं इलाके में भारी बारिश हो रही है. चार धाम यात्रा मार्गों पर भी बादल मंडरा रहे हैं और जगह-जगह बौछारों का सिलसिला जारी है. पर्वतीय इलाकों में कई जगहों पर भूस्खलन होने से आवाजाही प्रभावित हो रही है. पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जानें कितना लुढ़का पारा?
अब अगर तापमान की बात करें तो देहरादून के तापमान में भी 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. लोहार खेत में एक दिन में सबसे अधिक 75 मिमी बारिश हुई, जबकि काठगोदाम, पोखरी, धारी जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई है. बारिश और ओलावृष्टि से कहीं-कहीं पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16.7 और न्यूनतम तापमान 10. 4 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.5 और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा.