trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02774655
Home >>देहरादून

Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में मौसम की फिरकी, गढ़वाल और कुमाऊं में बारिश का येलो अलर्ट, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Uttarakhand Weather Update 27 May 2025: उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में जानिए आज के मौसम का हाल... 

Advertisement
Uttarakhand Rain Alert
Uttarakhand Rain Alert
Pooja Singh|Updated: May 27, 2025, 07:18 AM IST
Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज फिर मौसम सुहाना बना हुआ है. यहां कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कहीं-कहीं एक दो दौर की तेज बारिश होने की संभावना है. 

कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में मंगलवार से दोबारा मौसम बदलने की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है. जिसको देखते हुए गढ़वाल और कुमाऊं में यह येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलती हैं. सोमवार को अधिकांश इलाकों में दोपहर के समय तक बादल छाए रहे. रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. 

जानिए तापमान का हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34. 8 और न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, पंतनगर का अधिकतम तापमान 35.1 और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.7 और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, टिहरी का अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Rain Alert: नैनीताल समेत कई जिलों में बरस रहे बदरा, बारिश से लुढ़का पारा, जानिए उत्तराखंड के मौसम का ताजा हाल

Read More
{}{}