Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम की फिरकी जारी है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज फिर बारिश होने का अंदेशा जताया है. वहीं बीते दिनों प्रदेश भर में हुई बारिश से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो देवभूमि के ज्यादातर हिस्सों में आज आंशिक बादल मंडराने और हल्की बारिश होने के आसार हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के दौर हो सकते हैं, जबकि देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग चेतावनी के मुताबिक, देहरादून जिले के कुछ इलाको में शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती
एक जून तक प्री-मानसून की बारिश
उत्तराखंड में एक जून तक प्री-मानसून की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसके लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है. मंगलवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से तेज धूप खिली रही. हालांकि दोपहर के बाद आंशिक बादल मंडराने लगे. अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है लेकिन गर्मी भी अपने तेवर दिखा रही है.
तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तेज बौछारों और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किय है. देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में आंशिक बादल जाने और बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
कहीं-कहीं हल्की बारिश
प्रदेश भर में सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली चल रही है. देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में तेज धूप निकल रही है और दिन भर लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है.पर्वतीय क्षेत्रों में भी आंशिक बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है.
तय समय से पहले उत्तराखंड पहुंच सकता है मॉनसून
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक बिक्रम सिंह का कहना है कि इस बार पश्चिम विक्षोभ सामान्य से कम अक्षांश पर आए. इससे पश्चिमी विक्षोभ अधिक प्रभावी रहे और ज्यादा क्षेत्र प्रभावित हुआ. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी आ रही है. माना जा रहा है कि इस बार मॉनसून तय समय से एक सप्ताह पहले ही उत्तराखंड पहुंच सकता है. मॉनसून के उत्तराखंड पहुंचने की सामान्य तिथि 20 जून है.
उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश
उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश की दस्तक हो सकती है. नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है. रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी क्षेत्रों में भी तेज़ हवाओं की आशंका है.