Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है. पिछले कई दिनों से यहां बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है. इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं देहरादून में बारिश के साथ ही तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो आज और कल 9 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. देहरादून में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पौड़ी, टिहरी और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. जबकि, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में बौछारें पड़ने की उम्मीद है.
खस्ताहाल स्थिति में वेदनी बुग्याल
मौसम के बदलते पैटर्न का असर हिमालय क्षेत्र में जल स्रोतों पर पड़ा है. चमोली के देवाल ब्लॉक स्थित बुग्याल की बात करें तो यह अपने नैसर्गिक सौंदर्य की वजह से प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है. यहां हालात अच्छे नहीं हैं. बुग्याल स्थित वेदनीकुंड का जलस्तर कम हो गया है. वन विभाग की माने तो बारिश की तीव्रता ज्यादा होने से क्षेत्र में भूधसंव बढ़ रहा है. बारिश से हमेशा लबालब रहने वाला वेदनीकुंड की वर्तमान स्थिति खस्ताहाल है. यह कुंड रिसाव के कारण सूख रहा है और अब इसमें गाद भर रही है.
जानिए तापमान का ताजा हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देहरादून के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. जबकि, पर्वतीय इलाकों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहे. चार धाम और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. जिससे ज्यादातर इलाकों के तापमान में गिरावट आई है. वहीं, टिहरी में अधिकतम तापमान में सर्वाधिक 9 डिग्री सेल्सियस की कमी आ गई.