Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है. चारधाम यात्रा से पहले केदारनाथ समेत कई जिलों में जमकर बर्फबारी हो रही है. पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट है. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी जिले में बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य जनपदों में मौसम पहले की तरह शुष्क ही बना रहेगा. मैदानी इलाकों की बात करें तो वहां पिछले 15 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. हालात ऐसे हैं कि दोपहर में तेज धूप भीषण गर्मी महसूस करवा रही है.
कैसा है मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की मानें तो जहां बुधवार को कुछ जगहों पर बारिश होगी तो देहरादून, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं. आने वाले समय में बारिश की वजह से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और पौड़ी के आसपास वाले इलाकों के तापमान में हल्की गिरावट आने की उम्मीद है. अब अगर देहरादून की बात करें तो दो दिन पहले भी राजधानी में झोंकेदार हवाएं चली थी. अब आज देहरादून में आंशिक बादल छाने की संभावना हैं, लेकिन मौसम साफ रहेगा.
जानें तापमान की स्थिति
अब अगर तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मंगलवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.8 सेल्सियस रहा. वहीं, पंतनगर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किय गया. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा.